हिंदुओं को बताएंगे श्रीराम मंदिर की विशेषता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली पर हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के विषय पर हिंदू समाज को जागृत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से जनजागरण किया जाएगा। अयोध्या में अब से लेकर आने वाली मकर संक्रांति तक अनेक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे, उस विषय में लोगों को जानकारी देने के लिए विहिप की टोली गांव गांव जाएगी। यह रणनीति बनाई गई विश्व हिंदू परिषद के माघ मेला शिविर में आयोजित बैठक में। विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने कहा, इस पुण्य भूमि का विश्व हिंदू परिषद से गहरा नाता है। यहां लिया गया संकल्प पूर्ण होता है, यह तपोभूमि है इसलिए पूरी दुनिया के लोग आकर माघ मास में यहां श्रद्धा पूर्वक रहकर अनेक धार्मिक अनुष्ठान करते हैं।
अयोध्या में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
मुकेश कुमार ने कहा आगामी वर्ष में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा उनकी जन्मस्थली अयोध्या में होनी है। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन का जन जागरण हो इसलिए ही संगठन राम महोत्सव के कार्यक्रम चैत्र वर्ष प्रतिपदा पर पूर्व से करता रहा है, इस वर्ष चैत्र वर्ष प्रतिपदा 26 मार्च से 9 अप्रैल हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा एवं श्री राम महोत्सव के कार्यक्रम किए जाएंगे।