मंडलीय इन्वेस्टर्स समिट आज, काशी के करीब 2 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:मंडलीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन शनिवार को मंडलायुक्त सभागार होगा। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी करेंगे। अब तक आए प्रस्तावों के मुताबिक, वाराणसी मंडल में 1.88 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 1.91 लाख 367 लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार और बढ़ाने के उद्देश्य से 10-12 फरवरी को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को वाराणसी मंडल का इन्वेस्टर्स समिट होगा। इसमें मंडल के उद्यमी व निवेशक हिस्सा लेंगे। 25 बड़े निवेशकों को सम्मानित भी किया जाएगा। उद्योग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी-इन्वेस्टर्स के पोर्टल पर अब तक 822 निवेशकों ने पंजीकरण कराए हैं। इन निवेशकों ने वाराणसी के साथ ही चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में 1.88 लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्र दयालु भी रहेंगे।
एक नजर आंकड़ों पर
जिला- निवेशक- निवेश(करोड़ में)-रोजगार
वाराणसी- 386-130624.91-117413
चंदौली- 181-11384.22-42941
जौनपुर- 102-44977.94-2287
गाजीपुर- 153-1808.63-8168