शहरी क्षेत्रों में आज शाम से 24 घंटे तक सेवाएं रहेंगी ठप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के बिलिंग सिस्टम साफ्टवेयर को मंगलवार शाम से अपग्रेड किया जाएगा। जिसके चलते प्रदेश भर के शहरी क्षेत्र में अगले 24 घंटे तक बिजली उपभोक्ता सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान न तो लखनऊ समेत अन्य शहरों में बिजली का बिल जमा हो सकेगा और न ही उसमें कोई संशोधन किया जा सकेगा।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी ने बताया कि शहरी क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण करने के लिए 31 जनवरी को शाम छह बजे से एक फरवरी की शाम छह बजे तक कामकाज ठप रहेगा। इससे मध्यांचल निगम के बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं, पीलीभीत, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती में शहरी क्षेत्र में बिल संबंधी कोई कार्य नहीं होगा।इनमें बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, कनेक्शन का नाम परिवर्तन, टैरिफ बदलने एवं नए कनेक्शन संबंधी कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा एवं कानपुर बिजली सप्लाई कंपनी के सभी शहरी क्षेत्र में बिल जमा करने से लेकर बिल बनाने का कार्य प्रभावित रहेगा।