5 मंजिला इमारत गिरी-5 लोग फंसे
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ के हजरतगंज स्थित 5 मंजिला अलाया बिल्डिंग मंगलवार शाम गिर गई। मलबे में 3 लोग दबे हैं। इनमें 2 महिलाएं हैं। 12 घंटे से इन्हें रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन जारी है। NDRF के साथ आर्मी टीम रेस्क्यू में जुटी हैं।
हादसा मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ। DGP डीएस चौहान के अनुसार अभी तक कि 12 लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया है। करीब 5 लोग अभी भी बिल्डिंग के बेसमेंट में फंसे होने की आशंका है। उनको लगातार ऑक्सीजन देने का प्रयास हो रहा है। इनसे फोन पर भी बात की गई है।
पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे को हिरासत में लिया
डीजीपी ने बताया कि अभी तक कि किसी भी प्रकार की कैजुअल्टी की सूचना नहीं है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लिया है। बिल्डिंग उन्हीं की है।
छत में ड्रिल करके 12 लोगों को रेस्क्यू किया
रेस्क्यू टीम ने अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर की 2 छतों को ड्रिल मशीन से काटा और 12 लोगों को बाहर निकाला है। डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि अंदर फंसे लोगों को ऑक्सीजन दिए जाने के लिए 2 यूनिट सिलेंडर मंगाए गए हैं। 20 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर मौजूद थीं। बिल्डिंग के अंदर रह रहे परिवार के परिजन मौके पर मौजूद हैं।
डीजीपी ने कहा-3 लेयर क्लियर हुई, चौथी को तोड़ा जा रहा
डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि 3 लेयर क्लियर हो गई है। चौथी लेयर को तोड़ा जा रहा है। इसमें ड्रिल कर दिया गया है। और ऑक्सीजन को नीचे पहुंचाया जा रहा है। अंदर 5 लोगों के होने का अंदाजा है। वहीं अंदर मौजूद 2 लोगों से हम संपर्क में हैं उनसे बात हो रही है और वही लोग बाकी 3 लोगों के संपर्क में है।
पांचों लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। चौथी लेयर को काटने के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी कि नीचे की कैसी स्थिति है।