मानव श्रृंखला का बनेगा विश्व रिकॉर्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में मानव श्रृंखला का रिकॉर्ड बनने जा रहा है। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यूपी के सभी शहर में मानव श्रृंखला बनाकर विश्न रिकॉर्ड बनाया जाएगा। सुबह 11 बजे से कक्षा 8 से 12 तक छात्र इस पूरी प्रक्रियां में शामिल होंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की तरफ से सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध निर्देश दिया गया है।
मुख्य सचिव ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। इसमें उच्च प्राथमिक शिक्षा के 45605, माध्यमिक शिक्षा के 28928 और उच्च शिक्षा के 4025 विद्यालय हैं। मानव श्रृंखला में प्रत्येक जनपद में उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के विद्यालयों के ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जोड़ा जाएगा। विभागों की तरफ से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जाए, जिससे एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो सके।