उत्तर प्रदेशराज्य

लोहिया के डॉक्टर अमित की मौत का राज गहराया

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर अमित नायक की मौत की वजह पोस्टमॉर्टम में भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। अब मौत का राज गहराता जा रहा है। डॉक्टरों ने बिसरा के साथ ही हार्ट को भी सुरक्षित रख लिया है। पुलिस आज अमित के साथी डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी।

पुलिस को आशंका है कि एनेस्थीसिया की ओवरडोज के चलते मौत हुई है। उन्होंने उसी से सुसाइड किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ अमित नायक के पिता ने बेटे से चार दिनों से फोन पर संपर्क नहीं होने की बात कही। उसके तनाव में होने की वजह पूछने पर पिता ने बात टाल दी।

रविवार को इमरजेंसी में ड्यूटी थी, उस दिन से बात नहीं हुई
डॉ. अमित की मौत से पिता हेमचंद्र नायक का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके मुताबिक, बेटे की लगातार इमरजेंसी ड्यूटी होने से चार दिन से बात नहीं हो पाई थी। रविवार को इमरजेंसी में ड्यूटी के चलते बात न होने की बात कही थी। तब से फोन नहीं उठा रहा था। बेटा अपने दिल की बात अपने तक ही रखता था। कई बार उससे किसी बात से परेशान होने के लिए पूछा भी तो वह बात टाल देता था।

पिता का कहना है, पुलिस जांच करके मेरे बेटे की मौत के कारणों का पता करे। ताकि किसी और का बेटा ऐसा कदम न उठाए। वहीं, पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची डॉ. अमित की बहन गश खाकर गिर गईं। परिजनों ने उसे किसी तरह संभाला। परिजन दिल्ली में रहते हैं। ऐसे में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर दिल्ली लेकर चले गए।

साथी डॉक्टरों से आज की जाएगी पूछताछ
मामले की जांच कर रहे डीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि अमित के शव के पास एक सिरिंज बरामद हुई है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि उसने कौन-सी दवा का इंजेक्शन लिया था। शनिवार को लोहिया अस्पताल में उसके साथी डॉक्टरों से इस बारे में पूछताछ की जाएगी। अभी तक की जांच को लेकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर ने सुसाइड किया है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि कहीं डॉक्टर ने इंजेक्शन का ओवरडोज तो नहीं ले लिया। यह इंजेक्शन किस तरह का था और उसने क्यों लगाया।दोस्तों ने बताया कि डॉ. अमित एनेस्थीसिया की पढ़ाई कर रहे थे। उसे पता था कि कितना डोज लेने से मौत नहीं होगी और कितना लेने पर पेन लेस डेथ (दर्द रहित मौत) हो सकती है। उसने वही दवाएं इंजेक्शन से ली होंगी, जिससे मौत हो जाए। डॉक्टरों के मुताबिक, एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेने से ही उसका हार्ट अटैक हुआ होगा। हालांकि, यह सब बातें बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


Related Articles

Back to top button