उत्तर प्रदेशराज्य
संगम में 40 दिन का माघ मेला शुरू
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:प्रयागराज में शुक्रवार को 7 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की ठंड के बीच पौष पूर्णिमा स्नान के साथ माघ मेले का आगाज हो गया। लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं, कल्पवासी ने भी डेरा जमा लिया है। 8 किमी. के दायरे में तंबुओं का शहर बस चुका है। एक तरफ जप-तप और ध्यान के कल्पवास की शुरुआत, दूसरी तरफ सिर पर आस्था की गठरी लिए श्रद्धालु संगम की तरफ बढ़ते आ रहे हैं। गंगा किनारे 40 दिनों के कल्पवास के लिए जो श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वह ज्यादातर बर्तन और अपने रोजमर्रा का सामान लेकर पहुंचे हैं।