उत्तर प्रदेशराज्य
7 सीनियर IPS अधिकारियों के ट्रांसफर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 7 सीनियर IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। देर रात हुए ट्रांसफर में रिटायरमेंट के कुछ ही दिन बचे प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश को हटाकर डीजीपी मुख्यालय में अटैच किया गया है। ए सतीश गणेश को एडीजी जीआरपी बनाया गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नर से हटाए गए आलोक कुमार सिंह को एडीजी कानपुर में तैनाती दी गई है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात आलोक सिंह को अपर महा पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन बनाया गया है, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर को इसी पद पर प्रयागराज जोन भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रेमचंद्र मीना को अपर पुलिस महानिदेशक निदेशक बरेली जोन के पद पर भेजा गया है।