विदेश से यूपी आने वाले यात्रियों की होगी जांच
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:चीन में कोविड का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के सभी CMO और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाए। विदेश की यात्रा करके लौटे लोगों का भी कोविड टेस्ट करवाया जाएगा।
कोरोना मरीजों की जीनोम सिक्वेसिंग करवाई जाए
डिप्टी सीएम के निर्देश के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेसिंग करवाई जाएगी। इससे वायरस के वैरिएंट का पता लग जाएगा। इसके साथ चेकिंग के दौरान सर्दी-जुखाम और बुखार के लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाए। इस दौरान अगर किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण दिख रहें हैं तो उन्हें होम आईसोलेशन में रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग की विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया।उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। भीड़-भाड़ में बिना जरूरत जाने से बचें। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कोरोना को मात दी सकती है। दिशा-निर्देशों का पालन करें, इससे आसानी से संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है।