उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्तार को एक और मामले में सजा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्वांचल के माफिया डान और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को एक और मामले में सजा सुना दी गई है। इस बार 10 साल की सजा सुनाई गई है। यह तीसरा मामला है जिसमें मुख्तार को सजा हुई है। इससे पहले लखनऊ के दो अलग अलग मामलों में न्यायालय मुख्तार को सजा सुना चुका है। आने वाले दिनों में कई और ऐसे मामले में जिनमें मुख्तार को सजा सुनाई जा सकती है। कुल मिलाकर मुख्तार का चालीस साल से चला आ रहा साम्राज्य पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। मुख्तार बांदा जेल में बंद है। फिलहाल वह मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर है।



एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्तार के खिलाफ प्रदेश केविभिन्न जिलों में कुल 59 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें सबसे अधिक गाजीपुर में 23, मऊ में नौ, वाराणसी और लखनऊ में आठ-आठ मामले दर्ज हैं। इसमें लखनऊ के दो और वाराणसी के एक मामले में अब तक सजा हुई है। मौजूदा समय में मुख्तार के खिलाफ 20 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।

Related Articles

Back to top button