उत्तर प्रदेशराज्य

अब घर के पास ही मिलेगा इलाज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में गरीब मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की कवायद तेज हो गई है। 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी।

इंटरव्यू बेस पर संविदा पर डॉक्टर रखे जाएंगे। आउटसोर्सिंग के माध्यम से पैरामेडिकल स्टाफ रखे जाएंगे।CMO की तरफ से इसे जुड़े दिशा निर्देश मंगलवार को जारी किए गए।

छोटे-छोटे मोहल्ले और कॉलोनियों में लोगों को घर के पास इलाज मुहैया कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। वहीं नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत खुलने वाले सेंटरों में मरीजों को OPD में मुफ्त इलाज मिलेगा। डॉक्टर की सलाह से लेकर दवाएं और जांच की सुविधा फ्री उपलब्ध कराई जाएगी।

जल्द शुरू होंगे इंटरव्यू

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक एमबीबीएस डॉक्टर होगा। 16 और 17 दिसंबर को CMO कार्यालय में साक्षात्कार होगा। 70 हजार रुपये मेडिकल ऑफिसर को मानदेय दिया जाएगा। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, स्टाफ नर्स भी सेंटर में तैनात रहेंगे।

Related Articles

Back to top button