नौकरी के नाम पर करोड़ों ठगने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सरकारी नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक और गुर्गे मुनव्वर को एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया। गिरोह को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का सचिव चला रहा था। अब तक सात गुर्गे धरे जा चुके हैं।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश शुक्ला के मुताबिक, मूलरूप से मऊ के सरायलखंसी के मुनव्वर ने दिल्ली के रोहिणी में ठिकाना बना रखा था।
मुनव्वर पूर्व मंत्री के सचिव अरमान खान का करीबी है। ये गिरोह युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था। 21 अप्रैल को एसटीएफ ने अरमान के साथ फैजी, असगर, विशाल व अमित को पकड़ा था।इनके खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में ही जमील व मुनव्वर का नाम सामने आया था। 25 हजार का इनामी जमील 21 नवंबर को पकड़ गया था।एसटीएफ को पता चला था कि मुनव्वर कुछ लोगों की मदद से दिल्ली के रोहिणी इलाके में नई बस्ती कॉलोनी में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।