उत्तर प्रदेशराज्य

सारे निर्णय कैबिनेट ने लिए, हम जांच को तैयार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि निर्माण के संबंध में जो भी निर्णय लिए गए थे वो कैबिनेट बैठक में लिए गए थे। अगर ईडी और सीबीआई कैबिनेट का फैसला मानने को तैयार नहीं है तो हम भी ईडी और सीबीआई का सामना करने के लिए तैयार हैं।

गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में तत्कालीन सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव और दो तत्कालीन आला अधिकारियों की भूमिका की पड़ताल प्रारंभ हो गई है। सीबीआई ने उनसे आगे की जांच के लिए पूछताछ की अनुमति मांगी है। इसलिए शासन ने निर्णय लेने के लिए सिंचाई विभाग से संबंधित रिकॉर्ड तलब किया है। शासन के एक अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड के आधार पर प्रकरण में इन लोगों की भूमिका मिलने पर सीबीआई को पूछताछ की अनुमति दे दी जाएगी।गोमती रिवर फ्रंट परियोजना के लिए सपा सरकार ने 2014-15 में 1513 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। सपा सरकार के कार्यकाल में ही 1437 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए थे। स्वीकृत बजट की 95 फीसदी राशि जारी होने के बाद भी 60 फीसदी काम पूरा नहीं हो पाया। परियोजना के लिए आवंटित राशि से इंजीनियरों और अधिकारियों ने जमकर खेल किया।

Related Articles

Back to top button