बांकेबिहारी की गलियों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के समय हुए हादसे के बाद मंदिर प्रबंधन व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगा है। मंदिर की गलियों और मुख्य मार्गों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, वहीं खराब पड़े कैमरों को सही किया जा रहा है।
कई बार होता है कि गलियों से लेकर मंदिर तक अचानक भीड़ बढ़ती जाती है। ऐसे में न मंदिर के कर्मचारी कुछ कर पाते हैं और न गेट पर लगे गार्ड। इससे प्रवेश और निकास द्वार दोनों से लोगों को आना और जाना शुरू हो जाता है। मंदिर परिसर में भीड़ का दबाव बढ़ने लगता है। जिससे मंदिर के अंदर की व्यवस्थाएं बिगड़ जाती हैं।
मंदिर परिसर में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए मंदिर प्रबंधन ने योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। मंदिर में होने वाली भीड़ पर नजर रखने के लिए मंदिर तक पहुंचे वाले सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। खराब पड़े कैमरों को ठीक कराया जा रहा है। इन कैमरों की मदद से मंदिर की ओर आने वाली भीड़ का आंकलन करने में आसानी होगी। सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर में लगे कंट्रोल रूम को भी अपडेट किया जा रहा है। यहां दो कर्मचारियों को रखा जाएगा, जो भीड़ बढ़ने की स्थिति में कर्मचारियों को जानकारी देंगे।