जनता ने केशव से मांगा वंशवाद का एफिडेविट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा पर परिवादवाद से जुड़े अपने ही एक बयान पर जनता के निशाने पर आ गए। प्रयागराज में लोगों ने केशव के बेटे योगेश मौर्य का नाम जोड़ते हुए प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। यहां तक कि कुछ लोगों ने केशव प्रसाद मौर्य से यह एफिडेविट भी मांग लिया। उन्होंने कहा कि “आप एफिडेविट दो कि आपके परिवार से कोई भी राजनीति नहीं करेगा।” बड़ी संख्या में लोग डिप्टी सीएम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मगर, इसके बाद से केशव प्रसाद की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं किया गया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीटर हैंडल (@kpmaurya1) पर 29 अगस्त को एक बयान लिखकर सपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने लिखा “डाक्टर राममनोहर लोहिया जी ने बीज तो बोया था समाजवाद का, लेकिन दुर्भाग्य से फसल में निकला परिवारवाद।” उनके इस ट्वीट के बाद 726 लोगों ने रीट्वीट कर उन्हें करारा जवाब दिया।
जवाब में रजनीश ने लिखा “बोल कौन रहा… खुद का बिटवा खड़ी राजनीति गुंडई करता फिरता है, वो किस वंश की बेल है, दिखाएं वीडियो उनका…अमित शाह का बेटा जय शाह और राजनीति का बेटा किस वंशवाद का बेल है।”