किसान की ली जान, तो कहीं हाईवे पर भिड़े सांड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में जनता आवारा पशुओं के खौफ में जी रही है। यहां रमाला क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर किशनपुर बराल बस स्टैंड पर कई आवारा सांड आपस भिड़ गए। जिन्होंने कई घंटे तक उत्पात मचाया। सांडों की टक्कर लगने से सात बाइक और पांच फलों की ठेली क्षतिग्रस्त हो गई। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।

बता दें कि पश्चिमी यूपी में कई जिलों में आवारा पुश बुरी तरह आतंक मचाए हुए हैं। बागपत जनपद के कई क्षेत्रों में गली-मोहल्ले से लेकर बाजार और मुख्य मार्गों पर आवारा पशु बैठे रहते हैं, जिससे लोगों का रास्तों से निकलना मुश्किल है। ये पशु लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। आवारा पशुओं के आतंक का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी में सांड़ ने किसान राजबीर सिंह (60) को पटक-पटककर मार डाला था। बाजरे की फसल को नुकसान पहुंचा रहे सांड को हटाने के लिए किसान खेत में गया था।बागपत में किशनपुर बराल बस स्टैंड पर कई सांड़ों के भिड़ने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हाईवे पर भिड़ रहे आवारा सांड़ों को हटाने का स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास भी किए, लेकिन वे नहीं हटे।स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार आवारा गोवंश हाईवे पर उत्पात मचाकर वाहनों को क्षतिग्रस्त का चुके हैं। उधर, किशनपुर बराल स्टैंड पर स्थानीय निवासी सतेंद्र, दुकानदार राजू, विक्रम आदि ने सांड़ों को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने की मांग की।इससे पहले नगर के सराफा बाजार में संजय कुमार को एक आवारा सांड ने छह फीट ऊंचा उछालकर पटक दिया था। वह सुबह के समय अपने घर से दुकान पर जा रहे थे, जब वह बाजार में अपनी दुकान के पास पहुंचे तो पीछे से आवारा पशु ने हमला कर घायल कर दिया। कई बार स्थानीय लोग नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से नगर में घुस रहे आवारा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला में भिजवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी इसे अनसुना कर देते हैं।