काशी कॉरिडोर में पहुंची गंगा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पहाड़ों पर हो रही बारिश से यूपी में गंगा-यमुना नदी उफान पर हैं। वाराणसी में गंगा विश्वनाथ कॉरिडोर तक पहुंच गई है। गंगा बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह से 100 मीटर दूर है। यहां सोमवार को जलस्तर 71.83 मीटर दर्ज किया गया है। गंगा 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से करीब 2 मीटर दूर है।
44 साल पहले आई बाढ़ के समय गंगा का जलस्तर 73.90 मीटर तक पहुंचा था। वहीं प्रयागराज में भी गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। दोनों जगहों पर करीब 15000 से ज्यादा लोगों ने घर छोड़ दिया है।
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी 30 अगस्त तक यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज यानी सोमवार को लखनऊ-वाराणसी-प्रयागराज समेत 25 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि लखनऊ समेत प्रदेश भर में ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।