उत्तर प्रदेशराज्य

सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में गिरा युवक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:स्टंट करते हुए सेल्फी लेना कई बार जानलेवा साबित हो चुका है। बावजूद इसके लिए लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सेल्फी लेते समय दुर्घटना का ताजा मामला बहराइच जिले के गिरजापुरी बैराज का है। यहां सेल्फी लेते समय युवक को लापरवाही बरतना भारी पड़ा और घाघरा नदी में युवक गिर गया। मौके पर पुर पुलिस मौजूद है और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।

 बहराइच में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक घाघरा नदी में गिर गया

घाघरा नदी में इस समय बहुत ज्यादा पानी होने से उसकी तलाश काफी मुश्किल साबित हो रही है। बहराइच जिले के चिलवरिया के रहने वाले चार दोस्त कल्यान सोनी, दीपक सोनी, अर्जुन, कृष्ण कुमार सिंह रविवार को थाना सुजौली के अंतर्गत घाघरा बैराज घूमने आए थे। भ्रमण के दौरान घाघरा बैराज पर बने रेलिंग पर कृष्ण कुमार सिंह सेल्फी लेने लगा। तभी पैर फिसलने से वह घाघरा नदी में गिर गया। घबराए साथियों ने घटना की सूचना सुजौली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों व नाव की मदद से युवक की तलाश शुरू की। मगर देर शाम होने की वजह से युवक का कुछ पता नहीं चल सका।सोमवार की सुबह एक बार फिर आसपास के गोताखोरों की मदद से सुजौली पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की है, लेकिन अब तक कृष्ण कुमार का पता नहीं चल सका। घाघरा बैराज प्रभारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सुजौली पुलिस के कहने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। घटना किस गेट संख्या पर की है। तभी तलाश को लेकर सही दिशा मिल सकेगी। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिला है। स्थानीय पुलिस को युवक की तलाश के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Related Articles

Back to top button