जन्माष्टमी के मौके पर गौशालाओं को सजाया जाएगा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पहली बार गौशालाओं में जन्माष्टमी के मौके पर गौ-पूजा होगी। प्रदेश की सभी गौशालाओं को सजाया जाएगा। विभाग के अधिकारी और इलाके के जनप्रतिनिधि इन गौशालाओं में पूजा भी करेंगे। इस संबंध में योगी सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बाकायदा निर्देश दिया है।

दैनिक भास्कर से बात करते हुए पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, “ऐसा पहली बार हो रहा है, जब गौशालाओं में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 581 गौशालाएं हैं। इन सभी गौशालाओं की विशेष रुप से साफ-सफाई और सजावट होगी।”
पहली बार गौशालाओं में होगी कृष्णा-जन्माष्टमी
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, “इस मौके पर गौशालाओं को सजाया जाएगा। गायों की पूजा-अर्चना होगी। भगवान कृष्ण गौ-पालक भी थे। जन्माष्टमी के मौके पर ब्रज के सभी मंदिरों में अलग-अलग समय पर गौशाला की गायों के दूध से भगवान का दुग्धाभिषेक होता है। दूध, दही, बूरा, शहद और घी से महाभिषेक के साथ ही सुबह की सबसे पहली आरती यानी मंगला आरती होती है।”