सीएम से मिली दिवंगत व्यापारी की पत्नी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: दिवंगत क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की पत्नी और स्वजन ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। परिवार के जीवन यापन के लिए नौकरी ओर आर्थिक मदद की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किए जाने का आश्वासन दिया।
तीन सितंबर को दिवंगत व्यापारी की पत्नी रंजना, भाई विजय व चंद्रकांत त्रिपाठी व भतीजे शरद ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से उनके कैंप कार्यालय, कालीदास मार्ग में मुलाकात की। लखनऊ से लौटे शरद ने बताया कि मुख्यमंत्री को घटना के दिन आठ सितंबर को घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया कि गोली से घायल चाचा को महोबा से कानपुर के रिजेंसी अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में साथ बैठा महोबा कोतवाली का सिपाही अंकित रजावत फोन पर किसी के निर्देश पर घायल इंद्रकांत को क्षति पहुंचाने के इरादे से गर्दन उठा उलट-पलट रहा था। सिपाही का नाम एफआइआर में शामिल नहीं किया गया। एसआइटी ने भी उससे पूछताछ नहीं की। विजय ने बताया कि इंद्रकांत के दो नाबालिग बच्चे हैं। व्यापार में घाटे से आर्थिक स्थिति खराब है। उनकी पत्नी रंजना को सरकारी नौकरी, आर्थिक मदद के साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए व्यवस्था और दोषियों को अधिकतम सजा दिलाने की मांग सीएम से की है। सीएम ने कहा, उनकी मांगों पर विचार चल रहा है। दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।