कभी AK-47 तो कभी बम से उड़ाने की बात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:13 अगस्त 2022, लखनऊ के आलमबाग में एक लावारिस बैग मिला। बैग से एक चिट्ठी निकली। चिट्ठी में सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की बात लिखी गई थी। सीएम योगी को धमकी देने का पहला मौका नहीं है। पिछले 2 साल में उन्हें 10 बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। धमकी सबसे अधिक यूपी पुलिस के डायल-112 के वॉट्सऐप नंबर 70570000100 पर आई है।2 अगस्त 2022 को पुलिस के डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर शाहिद नाम के व्यक्ति ने योगी को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी। धमकी मिलते ही डायल 112 के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज करवा दिया। थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने जांच की और 14 अगस्त को आरोपी सरफराज को राजस्थान के भरतपुर के सतपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया।29 अप्रैल 2021 को डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज आया, “सीएम के पास चार दिन है, मेरा जो कहना है कर लो, पांचवें दिन योगी को जान से मार दूंगा।” मैसेज मिलते ही ऑपरेशन कमांडर अंजुल कुमार सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचे और FIR दर्ज करवाया। सर्विलांस की टीम ने लोकेशन के आधार पर जांच की लेकिन आरोपी नहीं पकड़ा जा सका।
11 जनवरी 2021 को डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर रात के 8 बजकर 7 मिनट पर 887402**** नंबर से मैसेज आया। उसमें लिखा, “योगी को जान से मारेंगे, खोज सकते हो तो खोज लो, AK-47 से 24 घंटे के अंदर मारूंगा।” ऑपरेशन कमांडर सहेंद्र यादव ने उसी दिन सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने दो दिन बाद ही बलिया से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पता चला वह मानसिक रूप से कमजोर था।योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे उस वक्त उन्हें Y+ सुरक्षा मिली थी। तब CISF और पुलिस के 11 जवान उनके साथ रहते थे। 19 मार्च 2017 को सीएम बने तो इंटेलिजेंस ब्यूरो ने होम मिनिस्ट्री को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में योगी की जान को खतरा बताया।