लखनऊ में फिर तेजी से बढ़े कोरोना के मामले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिल्ली और मुंबई के बाद अब यूपी में भी कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। खासकर लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। यहां पिछले 24 घंटों में 157 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, डाक्टरों का कहना है कि मास्क और उचित दूरी जैसे जरूरी नियमों के पालन में अब लापरवाही हो रही है। यही कारण है कि संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक और मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. विक्रम सिंह का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए भीड़भाड़ जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं। किसी भी व्यक्ति से बात करते समय उचित दूरी बनाएं। इसके अलावा हर दिन कम से कम 30 मिनट पैदल चलें और अच्छी डाइट लें। बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। लखनऊ की बात करें तो आलमबाग में सबसे ज्यादा 41 संक्रमित पाए गए हैं। कैसरबाग में 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिनहट में 28, अलीगंज में 24 लोग संक्रमित मिले हैं। सरोजनीनगर में संक्रमितों की संख्या सात है।
102 मरीज ठीक हुएः हालांकि, पिछले 24 घंटे में 102 लोगों ने संक्रमण को हराने में भी कामयाबी पाई है। ये सभी सभी मरीज होम आईसोलेशन में थे। डा. विक्रम सिंह के मुताबिक, फिलहाल यह संक्रमण लोगों को इतना बीमार नहीं कर रहा है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़े, लेकिन फिर भी सतर्कता जरूरी है। अच्छी डाइट, एक्सरसाइज और बूस्टर डोज लेने वाले बिल्कुल निश्चिंत रहें।