लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगर आपने अपने बैंक का कोई जरूरी काम नहीं निपटाया तो उसको गुरुवार को कर लें। शुक्रवार से अगले 4 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन बनाया जा रहा है, लेकिन बैंक 12 को बंद रहेंगे। 13 को दूसरा शनिवार, 14 रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 4 दिनों तक ATM में भी कैश नहीं डाले जाएंगे। जिससे ग्राहकाें को परेशानी हो सकती है।

बैंक कर्मचारियों का दावा है कि इस दौरान करीब 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का चेक क्लीयरेंस फंसेगा। बड़े कस्टमर को इसकी जानकारी बैंक की तरफ से पहले ही दे दी गई है। उत्तर प्रदेश में करीब 10 हजार सरकारी और इतने ही निजी बैंकों में कोई काम नहीं होगा।
रक्षाबंधन पर बहनों के लिए चल रही फ्री बस
रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए 10 अगस्त रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध करा रहा है। पूरे प्रदेश में इसके लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि करीब 6 सौ 50 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।