मिशन 2024 के लिए योगी सरकार का माइक्रो प्लान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा संगठन के साथ ही सरकार ने भी मिशन 2024 के लिए माइक्रो प्लान पर काम शुरू कर दिया है। सुशासन के उद्देश्य से शानदार प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों को तीन हिस्सों में बांट दिया है। 25 जिलों की निगरानी वह खुद करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्यऔर ब्रजेश पाठक के पास भी 25-25 जिलों की जिम्मेदारी होगी। योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारते हुए व्यवस्थाओं की पैनी निगरानी की जा सके, इसलिए यह तीनों भी सभी जिलों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही तीसरी बार कैबिनेट मंत्रियों के मंडलों के प्रभार भी बदल दिए गए हैं।
योगी सरकार 2.0 के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव 2022 के लोक कल्याण संकल्प पत्र के संकल्पों को पांच वर्ष की बजाए दो वर्ष यानी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया। सभी विभागों से 100 दिन, छह माह, एक वर्ष, दो वर्ष और पांच वर्ष की कार्ययोजना तैयार कराई। यह कार्ययोजना तय समय के साथ साकार होती चले, इसके लिए पहले-पहल मई में दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित सभी 16 कैबिनेट मंत्रियों को 18 मंडलों का प्रभारी बनाया गया उल्लेखनीय है कि इस बार उपमुख्यमंत्रियों को मंडल नहीं दिए हैं, इसलिए दो मंडल खाली रह गए। ऐसे में पहली बार स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल को बस्ती का प्रभार जबकि देवीपाटन का दायित्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह को सौंपा गया है। इनके साथ राज्यमंत्री भी लगाए गए हैं।