उत्तर प्रदेशलखनऊ

 शराब न देने पर बदमाश ने सेल्समैन को मारी गोली

 स्वतंत्रदेश, लखनऊ:सादुल्लाहनगर के बुधनी बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर रविवार की रात अज्ञात युवक ने सेल्समैन सूरज निषाद को गोली मार दी। गोली सूरज के सीने में लगी है। हालत नाजुक होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। घायल के भाई नीरज निषाद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

सेल्समैन के भाई नीरज निषाद ने बताया कि चयपुरवा रामपुर ग्रंट के बुधनी बाजार में सूरज देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन है। रविवार की रात अज्ञात युवक ठेके पर पहुंचकर शराब मांगने लगा। सूरज ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर वह गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा। सूरज ने विरोध किया तो उसने तमंचा निकाल लिया। देखते ही देखते उसने सूरज के सीने से तमंचा सटाकर फायर कर दिया। गोली लगते ही सूरज जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।सूरज के गिरते ही आरोपित युवक वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सूरज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में वह जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है। सादुल्लाहनगर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button