उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्रदेश में 5 स्पेशल एजुकेशन जोन बनाने की तैयारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अब नए तरीके के SEZ बनाने की तैयारी है। यहां SEZ का मतलब स्पेशल इकोनॉमिक जोन नही स्पेशल एजुकेशन जोन है। यूपी में 5 स्पेशल एजुकेशन जोन बनाने के दिशा में बात चल रही है।
बड़ी बात यह है कि सीएम योगी और तमाम शिक्षा से जुड़े विभागों के मंत्रियों और अफसरों की बैठक में इस विषय पर मंथन हुआ है। जल्द ही इस दिशा में कदम भी बढ़ाएं जा सकते है।
दरअसल प्रदेश में NEP यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के इम्प्लीमेंटेशन की समीक्षा बैठक में सीएम ने क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करने पर जोर दिया। इस दौरान UGC के पूर्व चेयरमैन रहे प्रो. डीपी सिंह समेत प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक, कृषि और व्यावसायिक शिक्षा विभाग के मंत्री और अफसर मौजूद रहे।