उत्तर प्रदेशलखनऊ

जाति देखकर राष्ट्रभक्ति तय नहीं कर सकते

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। वरुण गांधी ने अग्निपथ योजना के तहत हो रही भर्तियों में जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने का मुद्दा उठाया है। वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “सेना में किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं है। अग्निपथ की भर्तियों में जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। क्या अब हम जाति देखकर किसी की राष्ट्रभक्ति तय करेंगे। सेना की स्थापित परंपराओं को बदलने से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर जो प्रभाव पड़ेगा, उसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए।”

जाति देखकर राष्ट्रभक्ति तय नहीं कर सकते

सेना की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया, “सेना की किसी भी भर्ती में पहले भी उम्मीदवारों से जाति प्रमाण पत्र और धर्म प्रमाण पत्र मांगा जाता रहा है। अग्निपथ योजना में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है। देश की सेवा में शहीद होने वाले सैनिकों के धार्मिक अनुष्ठानों के लिए उनकी जाति पता होना जरूरी होता है।

Related Articles

Back to top button