उत्तर प्रदेशराज्य

मॉल को राजनीति का अड्डा बनाने की साजिश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:CM योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल विवाद में पहली बार नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में एक मॉल को राजनीति का अड्डा बनाने की कोशिश की जा रही है। सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है।

सोमवार को सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंडल, रेंज, जोन और जिलों में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

सोमवार की देर शाम प्रदेश भर के पुलिस-प्रशासन के आला अफसरों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने कहा कि लखनऊ में एक मॉल खुला है जो अपनी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है। वहां राजनीति न हो। प्रशासन इसको गंभीरता से ले।

सीएम योगी ने कहा, “अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार्य नहीं है। लखनऊ प्रशासन इसे गंभीरता से ले और सख्ती से निपटे। जो बेवजह माहौल खराब कर रहे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर न बख्शें।

Related Articles

Back to top button