चारबाग स्टेशन पर नमाज का वीडियो वायरल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में नमाज पर विवाद गहराता जा रहा है। लुलु मॉल के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक नमाजी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के बाद फिर हंगामा शुरू हो गया। हिन्दू महासभा अब इसके विरोध में प्रदर्शन करने जा रहा है।
शुक्रवार को चारबाग स्टेशन से एक वीडियो वायरल हुआ। इसमे एक व्यक्ति नमाज पढ़ता दिख रहा है। जांच हुई तो पता चला कि वीडियो उत्तर रेलवे के प्लेटफार्म नंबर तीन का है। वीडियो के फैलते ही बवाल मच गया। हिन्दू महासभा के संयोजक शिशिर चतुर्वेदी ने वीडियो पर कड़ा विरोध जताते हुए जीआरपी के डिप्टी एसपी से टेलीफोनिक बातचीत की।
शिशिर का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से सरकार की गाइडलाइंस का उलंघन एक समुदाय लगातार कर रहा है। स्पष्ट निर्देश है कि खुले में सार्वजनिक जगहों पर पूजापाठ या नमाज नहीं होगी। बावजूद इसके लखनऊ में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। उनका कहना है कि दोपहर 12:30 बजे वो अपने संगठन के साथ चारबाग स्टेशन पर प्रदर्शन करेंगे।