नगर निगम की हिरासत में महिला को मारने वाला पिटबुल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में 2 दिन पहले 80 साल की महिला को नोचकर हत्या करने वाले पिटबुल डॉगी को नगर निगम की टीम ने पकड़ लिया है। उसे जरहरा के डॉग सेंटर में रखा गया है। उस पर 4 डॉक्टर 10 दिन तक निगरानी करेंगे। उसके बिहैवियर को जांचेंगे।
गुरुवार को बंगाली टोला के रहने वाले मालिक अमित त्रिपाठी के यहां डॉगी को उठाने के लिए टीम पहुंची थी। मां की मौत के बाद भी अमित का अपने डॉगी के लिए प्यार कम नहीं हुआ था। वह नगर निगम की टीम को डॉगी को नहीं देना चाहता था। अधिकारियों ने उसे समझाया कि ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। आखिर में उन्होंने डॉगी का चेहरा कपड़े से ढका और गोद में उठाकर उसे नगर निगम की गाड़ी में छोड़ा।
अमित काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा, ”उनका कुत्ता बिल्कुल शांत था। पता नहीं किस कारणवश उस उस से यह गलती हो गई।” अमित ने अपने पड़ोसियों और कुछ मीडिया पर डॉगी के कैरक्टर एसासिनेशन यानी उसे बदनाम करने का भी आरोप लगाया।