उत्तर प्रदेशराज्य

 मॉल में पब्लिक प्लेस पर हो रही नमाज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:11 जुलाई से यूपी का सबसे बड़े मॉल यानी लुलु मॉल आम जनता के लिए खोल दिया गया है। एक दिन पहले यानी रविवार को सीएम योगी ने रंगारंग कार्यक्रम में शिरकत करते हुए फीता काटकर मॉल की पारी का आगाज किया।

2000 हजार करोड़ की लागत से 22 लाख sqft के एरिया में बना है लखनऊ का लुलु मॉल

इस बीच खुलने के तीसरे ही दिन मॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में खुले में यानी पब्लिक फोरम में नमाज पढ़ी जाती नजर आ रही है। इस दौरान मॉल में तमाम लोग आ जा भी रहे है। इस बीच सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एक नया विवाद छिड़ने की आशंका है।

दुबई की कंपनी लुलु ने इस शॉपिंग मॉल को बनाया है। यह 22 लाख वर्गफीट के एरिया में है। लखनऊ के मॉल में प्रदेश के सबसे बड़े फूड पार्क के अलावा इसके अंदर 6 हजार वर्ग मीटर में फैला देश का सबसे बड़ा फन पार्क भी है।

मॉल का निर्माण सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में किया गया है। मॉल का मुख्य आकर्षण सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन है। इसके अलावा शादियों की खरीदारी के लिए वेडिंग एरीना और मनोरंजन के लिए 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button