विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष को मिली धमकी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक को जान से मारने की धमकी दी गई है। वह वाराणसी के रहने वाले हैं। धमकी की टाइप की हुई रजिस्टर्ड चिट्ठी सियालदह के पते से भेजी गई है। इसमें लिखा है, “अरुण पाठक तू लगातार इस्लाम के खिलाफ बोलता आया है। तूने भी हमारे रसूल के खिलाफ गुस्ताखी की है। इसलिए तुझे और तेरे परिवार को इसकी सजा मिलेगी… इंशाल्लाह…। तेरी गर्दन तक भी मेरा खंजर जरूर पहुंचेगा। गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा सर तन से जुदा… सर तन से जुदा…।”
अरुण पाठक ने बताया कि चिट्ठी में लिखा है, “तुझे भी तेरे दोस्त कमलेश तिवारी और कन्हैया लाल के पास जल्द पहुंचा दिया जाएगा। चिट्ठी में सबसे नीचे लिखा है- “हम हैं नबी के नेक बंदे… दारुल इस्लाम…। “
कहा- हम ऐसी हरकतों से डरने वाले नहीं
अरुण पाठक पहले शिवसेना से जुड़े रहे हैं। वह ज्ञानवापी परिसर स्थित मां शृंगार गौरी के मंदिर में नियमित दर्शन-पूजन के लिए भी आंदोलन करते रहे हैं। अरुण पाठक ने चिट्ठी के जवाब में कहा, “हम ऐसी छुटभैया किस्म की हरकतों से डरने वाले नहीं हैं। सनातन धर्म के लिए हमारी आवाज हमेशा बुलंद मिलेगी।”