उत्तर प्रदेशराज्य

देश के टॉप संस्थानों में शामिल लखनऊ यूनिवर्सिटी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ यूनिवर्सिटी यानी LU ने नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल यानी NAAC इवैल्यूएशन में बेहतरीन परिणाम हासिल किए हैं। यूनिवर्सिटी को पहली बार A++ ग्रेडिंग मिली है। खास बात यह है कि आजादी के बाद LU यूपी की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है, जिसे NAAC ने इस श्रेणी में रखा है।

मंगलवार को NAAC की तरफ से भेजे गए मेल में LU को यह जानकारी दी। A++ का यह ग्रेड अगले 5 साल के लिए मान्य होगा। अभी तक LU को अधिकतम B+ ग्रेड ही NAAC इवैल्यूएशन में मिल पाया था।इससे पहले के मूल्यांकन में यूनिवर्सिटी A कैटेगरी में शामिल भी नहीं हो पाती थी। इस कारण इसे बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। LU की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने भी ट्वीट कर यूनिवर्सिटी की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button