यूपी में B.ED एंट्रेंस एग्जाम शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के 75 जिलों में बीएड एंट्रेंस एग्जाम हो रहे हैं। इसके लिए 6 लाख 67 हजार 456 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। इसमें 3 लाख 72 हजार 442 महिलाएं और 2 लाख 95 हजार तीन पुरुष और एक थर्ड जेंडर है। परीक्षा में शामिल होने के लिए सेंटर पर छात्र समय पर पहुंचे थे। सुबह की शिफ्ट में सामान्य ज्ञान और हिंदी के पेपर हैं।
एंट्रेंस एग्जाम दो शिफ्ट में होना है। पहली शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 से शाम 5 बजे तक होनी है।
अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस
लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो.राकेश द्विवेदी ने बताया,” लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी के 123 केंद्रों पर 55 हजार 763 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इस बार प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के जिम्मे है।”
लखनऊ के जिला समन्वयक आरबी सिंह ने बताया,”अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस ही मानी जा रही है। परीक्षा केंद्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव, एक सेंटर सुपरिटेंडेंट और 2 ऑब्जर्वर के अलावा किसी अन्य को फोन लेकर जाने की परमिशन नहीं है।