उत्तर प्रदेशराज्य
परिवहन मंत्री का निर्देश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और पारदर्शी व सरल किया जाए। उन्होंने प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी में वेबिनार के माध्यम से परिवहन अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं व एजेंडों पर वार्ता की।
मंत्री ने कहा कि एकमुश्त शास्ति समाधान योजना का अपने-अपने जिलों में बेहतर प्रचार-प्रसार कराए। लोगों को सहज, सरल एवं आरामदायक परिवहन सुविधा मुहैया कराई जाए।परिवहन विभाग को पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास व अन्य ऐसे विभाग जिनकी पहुंच ग्रामीण अंचलों तक है, के साथ जोड़ने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि रोडवेज की बसें अनुबंधित ढाबों पर ही रोकी जाएं।