उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
7 जुलाई को काशी में पीएम मोदी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को सौगात देने के लिए सात जुलाई को वाराणसी आएंगे। करीब चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे पीएम मोदी 18 सौ करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे। सवा चार घंटे के प्रवास के बाद पीएम यहां से हैदराबाद रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को पीएमओ के अधिकारियों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। पीएम सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नई शिक्षा नीति पर देशभर के शिक्षाविदों को संबोधित करेंगे।