उत्तर प्रदेशराज्य
अवैध शराब पकड़ी गई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। 21 जून से शुरू हुए अभियान के पहले सप्ताह में 81885 लीटर शराब बरामद की गई है। टीमों ने 19430 जगह छापेमारी करके 792 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी में लिप्त थे।

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि गाजियाबाद में चोकर की बिल्टी बनाकर ले जा रहे एक ट्रक से लगभग 37,00,000 की शराब पकड़ी गई है। ये शराब चंडीगढ़ में बिकने के लिए अनुमन्य थी। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले सप्ताह में 81,885 लीटर अवैध शराब की बरामदगी और 28 गाड़ियॉं जब्त की गई हैं।