उत्तर प्रदेशराज्य

 युवाओं में अग्निपथ को लेकर उत्साह

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत जारी अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। युवा भी इस भर्ती के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं और जम कर अपना आवेदन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आवेदन का लिंक एक्टिवेट होने के केवल 6 दिनों के भीतर ही करीब 1.83 लाख उम्मीदवारों ने अपना आवेदन जमा किया है। जो भी युवा अग्निवीर बनने का सपना देखते हैं, वे अपना आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जा कर जमा कर सकते हैं।

 वायुसेना को अब तक 1.80 लाख से अधिक आवेदन मिले

इस तारीख तक होंगे आवेदन
भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया अगले महीने 5 जुलाई, 2022 तक जारी रहेगी। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई, 2022 से होगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए रविवार तक 56,960 आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं, बुधवार 29 जून, 2022 तक आवेदन की संख्या बढ़कर 1,83,634 हो गई है।

Related Articles

Back to top button