शहीद-पथ पर हादसे में डीसीएम ड्राइवर की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में शहीद पथ पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे हादसा हुआ। एक डीसीएम अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मारते हुए कंटेनर में पीछे से टकराई गई। डीसीएम के ड्राइवर स्टेयरिंग के पास ही फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई, 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मूवमेंट लेट होने से शहीदपथ पर जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद क्रेन मंगवाकर गाड़ियों को हटवाया जा सका।
बुधवार सुबह कानपुर की तरफ से आ रही एक डीसीएम समिट बिल्डिंग के सामने से गुजर रही थी। विभूतिखंड इंस्पेक्टर डॉ. आशीष कुमार मिश्र के मुताबिक डीसीएम के आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगाया था। इस वजह से डीसीएम अनियंत्रित होकर एक कार में टक्कर मारते हुए कंटेनर में टकरा गई। इस हादसे में डीसीएम के ड्राइवर अंकित पाल की मौत हो गई। वो कानपुर देहात के रहने वाले हैं। कार के ड्राइवर को भी हादसे में चोट आई हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेजा गया।