यूपी में अब रोजाना बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में वाहन चलाने वालों के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया। परिवहन विभाग ने कोरोना काल की पाबंदियों को हटाकर लाइसेंस बनाने के टाइम स्लॉट को दो गुना कर दिया। इससे अभी तक जहां 5814 लाइसेंस हर रोज जारी हो रहे थे, वहीं अब इनकी संख्या 11628 हो जाएगी।

ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदनों की लंबित फाइलें देखकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने टाइम स्लॉट बढ़ाने का निर्देश दिया था। जिस पर प्रदेश भर के परिवहन अधिकारियों ने स्लॉट बढ़ा दिए हैं। लखनऊ में पहले 198 परमानेंट स्लॉट थे जो अब बढ़ाकर 396 कर दिए गए हैं। हालांकि लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया में दिक्कत की वजह से अभी भी आवेदकों को कुछ परेशानी उठानी पड़ रही है।
लखनऊ में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के अब 468 स्लॉट
मंत्री के निर्देश पर आरटीओ लखनऊ ने परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का स्लॉट 198 से बढ़ाकर 396 कर दिया है। यानी अब एक दिन में 396 आवेदक परमानेंट लाइसेंस के लिए टाइम स्लॉट बुक करा सकेंगे। देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय से पहले 36 परमानेंट डीएल जारी हो रहे थे। लेकिन अब यहाँ भी इसका स्लॉट बढ़ाकर 72 कर दिया गया है। दोनों कार्यालयों को मिलाकर अब परमानेंट डीएल के स्लॉट 468 हो गए हैं।