उत्तर प्रदेशराज्य
कोरोना रिटर्न्स!:24 घंटे में 4 मौत हुईं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना फिर जानलेवा हो चुका है। हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में यूपी में ताबड़तोड़ 682 संक्रमित सामने आए हैं। पिछली बार 4 महीने पहले यानी 17 फरवरी को 777 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए थे। बीते 24 घंटे में यूपी के 4 शहरों में संक्रमितों ने दम तोड़े हैं। इनमें गौतमबुद्धनगर, चंदौली, मुरादाबाद और हमीरपुर शामिल है। ये आंकड़े इसलिए भी चिंताजनक हैं, क्योंकि बीते 16 दिनों में यूपी में 12 मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
लखनऊ बना कोरोना का एपिसेंटर, टूटा 4 महीने का रिकॉर्ड
लखनऊ में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में यहां 24 घंटे की जांच में 191 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 13 फरवरी को 204 संक्रमित मिले थे। इस बीच कम मरीज मिले। एक दिन पहले यानी मंगलवार को 132 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी।