उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी बोर्ड के टॉप 10 टॉपर्स से मिलेंगे सीएम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर स्टूडेंट्स से सीधे मुखातिब होंगे।मेधावियों से मुलाकात के दौरान उनके अभिभावक भी मौजूद रहेंगे। एक दिन पूर्व यानी मंगलवार को सीएम योगी मुरादाबाद में टॉपर्स से मिले थे। इस दौरान उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देने हुए कहां था कि युवा साथी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं।

लखनऊ के इन टॉपरों को मिली थी कामयाबी
18 जून को जारी हुए यूपी बोर्ड रिजल्ट में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों की लंबी लिस्ट रही। लखनऊ में हाईस्कूल रिजल्ट में टॉप 10 रैंक में 23 स्टूडेंट्स रहे। वही इंटरमीडिएट में लखनऊ की स्वाति गोस्वामी पूरे प्रदेश में 5वीं रैंक हासिल करने में कामयाब रही थी।