उत्तर प्रदेशलखनऊ

 CM योगी का बड़ा ऐलान

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत काम कर चुके अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस और बाकी नौकरियों में प्राथमिकता देगी। सीएम योगी ने ट्वीट किया,’ माँ भारती की सेवा के बाद अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश पुलिस एवं संबंधित अन्य सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी. युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार सतत समर्पित एवं पूर्णतः प्रतिबद्ध है।दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राष्ट्र के समक्ष पेश आने वाली भावी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में मंगलवार को बदलाव करते हुए जल, थल और वायुसेना में 4 साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की घोषणा की थी।

अग्निपथ’ योजना में काम कर चुके युवाओं को पुलिस और सरकार नौकरियों में प्राथमिकता देगी UP सरकार



अग्निपथ योजना के तहत जल, थल और वायु सेना में साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के के युवाओं की भर्ती होगी। इन्हें 4 साल के लिए सेवा पर रखा जाएगा। इस भर्ती के लिए 10वीं 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। अगर सेना में वैकेंसी होगी तो इनमें से कुछ युवाओं को योग्यता के आधार पर रिटेन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button