गर्मी और लोड बढ़ने से नहीं जाएगी बिजली
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में एरियल बंडल केबल न जलेगी और न गर्म होने के बाद पिघल कर टूटेगी। जी हां मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड इस पर काम कर रहा है। पिछले एक माह में एबीसी के जलने और गर्म होने पर पिघल कर टूटने की घटनाएं सैकड़ों हो चुकी है। इसके कारण स्टोर में एबीसी की समस्या खड़ी हो गई है।
इसका सीधा खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करके उठाना पड़ रहा है। क्योंकि बिजली विभाग के स्टोर में पर्याप्त एबीसी नहीं है। अब मध्यांचल ऐसी केबल अपने उन्नीस जिलों में लगाएगा, जो गर्मियों में अधिक तापमान बढ़ने और बिजली लोड बढ़ने के बाद भी बेहतर तरीके से काम करती रहे। यहीं नहीं तीस से चालीस फीसद तक बिजली लोड बढ़ भी जाए, फिर भी चला करे। इसको लेकर जल्द ही टेंडर प्रकिया करके ऐसे एबीसी लेने की कवायद होने जा रही है।