उत्तर प्रदेशराज्य

सात करोड़ की ठगी के मामले में एक जालसाज गिरफ्तार

 स्वतंत्रदेश , लखनऊ:महानगर पुलिस ने सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोमवार को आरोपी को महानगर के अकबरनगर कुकरैल ओवरब्रिज से पकड़ा गया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी डीआईओएस गाजीपुर ओमप्रकाश राय के रिश्तेदार प्रवीण कुमार राय का नजदीकी है। आरोपी के खाते में फर्जी तरीके से चेक पर दस्तखत कर प्रवीण ने 1.07 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

जालसाज गिरफ्तार


प्रभारी निरीक्षक महानगर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, सोमवार को पकड़ा गया जालसाज बाराबंकी के नवाबगंज स्थित हडौरी का रहने वाला शिवकुमार सिंह है। उसे सात करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस ठगी करने वाले गिरोह में गाजीपुर के डीआईओएस ओमप्रकाश राय, उनकी पत्नी शशि राय, रिश्तेदार प्रवीण कुमार राय और प्रवीण का भाई विनय कुमार राय उर्फ बंटी भी आरोपी हैं। पीड़ित दीपक कुमार राय ने इन सभी पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी कि सभी ने मिलकर उनके साथ सात करोड़ की ठगी की है। प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी इस गिरोह से काफी नजदीक से जुड़ा है। वह जमीनों के नाम पर लेनदेन की पूरी जानकारी रखता है।

Related Articles

Back to top button