उत्तर प्रदेशराज्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश
योगी आदित्यनाथ सरकार पहले ही निर्णय कर चुकी है कि प्रदेश के सभी जिलों में सेंटर फार एक्सीलेंस के रूप में हाईटेक नर्सरी बनाई जाएंगी। इसकी समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि अगले छह माह में सभी 75 जिलों में 150 हाईटेक नर्सरी की स्थापना का काम पूरा हो जाए।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल में मंत्रिमंडल के समक्ष ग्राम्य विकास सेक्टर के प्रस्तुतीकरण के दौरान प्रत्येक जिले में दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना के निर्देश दिए गए थे। इन सभी नर्सरियों की स्थापना मनरेगा के तहत सामुदायिक कार्यों के मद की सहायता से कराया जाए। उन्होंने कहा कि हाईटेक नर्सरी कृषि विज्ञान केंद्रों, कृषि विश्वविद्यालयों के परिसरों या उद्यान विभाग के शोध केंद्रों में की जाए।