उत्तर प्रदेशलखनऊ

दुकान लगाने के लिए दुकानदारों ने निकाली रैली

स्वतंत्रदेश,लखनऊ  लखनऊ के महानगर स्थित बुधवार की बाजार न लगने से दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन किया । बुध की बाजार न लगने से पटरी दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा ।

महानगर स्थित बुध बाजार न लगने के कारण प्रदर्शन करते दुकानदार

 

खासतौर पर महिलाओं को शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार खूब पसंद आते हैं। यहां न सिर्फ लोगों को जरूरत का सारा सामान मिल जाता है बल्कि किफायती दाम में पसंद की चीजें मिल जाती हैं। वही हफ्ते मे एक दिन बुधवार को बाजार न लगने के कारण दुकानदारों मे आक्रोश देखने को मिला जहाँ कोरोना के कारण लॉक डाउन लगने कारण कभी नुकसान हुआ ।  30 सितम्बर को बाजार न लगने से दुकानदारों ने रैली निकली ।

 

Related Articles

Back to top button