उत्तर प्रदेशराज्य

 छात्र छात्राओं की छुट्टी कर धरने पर बैठे शिक्षक

 स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मेरठ-बागपत-सोनीपत हाईवे पर पिलाना भट्ठे के निकट चार दिन पहले शिक्षक से लूट के प्रयास के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज शिक्षकों ने विद्यार्थियों की छुट्टी पर कालेज में ही धरना शुरू कर दिया है।लूट के प्रयास का राजफाश न होने पर छुट्टी कर शिक्षकों ने कालेज में धरना किया शुरू। चार दिन पूर्व हाईवे पर दिनदहाड़े शिक्षक से की थी वारदात पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप। आजमगढ़ के एक कान्वेंट स्कूल की घटना के बाद यूपी के कान्वेंट स्कूल आज बंद हैं लेकिन बागपत के कालेज को दूसरे कारण से बंद किया गया।ग्राम रंछाड़ निवासी बिजेंद्र सिंह, नेहरू इंटर कालेज पिलाना में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वे चार अगस्त की दोपहर कालेज की छुट्टी होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। हाईवे पर पिलाना भट्ठे के निकट पहुंचने पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने डंडे से प्रहार कर शिक्षक से लूट का प्रयास किया था। राहगीरों को देखकर बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने हाईवे किनारे प्रतिष्ठानों पर लगे कैमरे की फुटेज की जांच की तो बदमाश कैमरे में कैद हुए मिले थे। उसके बावजूद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया।

कालेज में ही दिया धरना

मंगलवार की सुबह शिक्षकों ने विद्यार्थियों की छुट्टी कर कालेज में ही धरना शुरू किया। प्रधानाचार्य डाक्टर सत्यवीर सिंह का कहना है पुलिस में इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ऐसे भय के माहौल में शिक्षण कार्य संभव नहीं है। सिंघावली अहीर थाने में जाकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा जाएगा।उधर बागपत सीओ विजय चौधरी का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर कार्य कर रही है। केस का शीघ्र राजफाश किया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button