उत्तर प्रदेशलखनऊ

 कोरोना के नए मामलों में बड़ी उछाल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 69 पहुंच गई। जिसमें 37 पुरूष एवं 32 महिला संक्रमित पाये गये। कुल 34 व्यक्ति कोरोना से स्वास्थ्य हुए हैं। पॉजिटिव मरीजों में सबसे अधिक मरीज चिनहट-सरोजनीनगर में संक्रमित मिले हैं। इन दोनों इलाकों में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद इंदिरानगर में चार संक्रमित मिले हैं।

कोरोना को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है। 

अलीगंज में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एनके रोड में तीन लोग संक्रमित मिले। जबकि सिल्वर जुबली में छह और आलमबाग में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोहनलालगंज, गोसाईगंज व रेडक्रास में तीन-तीन व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। कान्टैक्ट ट्रेसिंग में छह लोग संक्रमित मिले। यात्रा से लौटे तीन लोग बीमार पाए गए।

Related Articles

Back to top button