ड्रोन कैमरे से टीले वाली मस्जिद पर निगरानी
स्वतंत्र देश, लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ की टीले मस्जिद पर इसको देखते हुए भारी पुलिस बल आज जुम्मे की नमाज से पहले से ही तैनात है। ज्वाइंट कमिश्नर लखनऊ पुलिस ने एक दिन पहले ही धारा 144 लागू कर दिया गया है। मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर पीयूष समेत आधा दर्जन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 4 सेंट्रल समेत छह कंपनियां पीएसी की तैनात है। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर राजधानी लखनऊ को 9 ज़ोन 36 सेक्टर में बांटा गया है। टीले वाली मस्जिद पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि सकुशल जुम्मे की नमाज संपन्न कराने के लिए सिया और सुन्नी की दोनों धर्मगुरुओं से मुलाकात की गई। प्रशासन की तरफ से मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील कराई गई कि सभी लोग जुम्मे की नमाज सकुशल पढ़े और अपने घर वापस जाएं किसी भी तरीके की कोई भी अफवाह में ना पड़े। ना ही किसी भी असामाजिक तत्व के का साथ दें। सुबह से मुस्लिम धर्म गुरुओं के द्वारा जुम्मे की नमाज शान्ति पूर्वक पढ़े जाने को लेकर अपील और दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।